Thursday, July 3

21 जुलाई तक बाढ़ की रोकथाम के सभी आगामी प्रबन्ध मुकम्मल किए जाएं: सांसद मनीष तिवारी

सांसद मनीष तिवारी ने बाढ़ के बचाव कार्यों का लिया जायजा

नवांशहर(संजय मिंका ,रिशव ) श्री आनन्दपुर से सांसद मनीष तिवारी ने आज जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स नवांशहर में संभावित बाढ़ की रोकथाम हेतु किए जा रहे आगामी प्रबंधों बारे जिले के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की और 21 जुलाई तक सभी प्रबंध मुकम्मल करने की हिदायत दी। डिप्टी कमिश्नर डॉ शेना अग्रवाल ने भरोसा दिया कि अधिकारियों को बरसातों से पहले संभावित बाढ़ की रोकथाम हेतु आगामी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ इन प्रबंधों पर लगातार निगरानी रखने को कहा गया है। इस बैठक में विधायक नवांशहर अंगद सिंह, विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सतबीर सिंह पल्लीझिक्की, चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान भी मौजूद रहे। सांसद मनीष तिवारी ने कार्यकारी इंजीनियर ड्रेनेज को हिदायत दी कि सतलुज दरिया और धुस्सी बांध पर बाढ़ की रोकथाम हेतु सभी प्रबंध मुकम्मल किए जाएं और यह काम बरसात से पहले संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के उद्देश्य से 21 जुलाई तक पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि बीते साल जो क्षेत्र प्रभावित हुए थे, जिनमें बलाचौर सब डिविजन में बेला ताजोवल, दुगरी और नवांशहर सब डिविजन में ताजोवाल मंडाला, बुर्ज टहल दास में आगामी प्रबंध पहल के आधार पर किए जाएं। इसके अलावा बरसातों के सीजन के दौरान ड्रेनेज विभाग के साथ जिले के अन्य इंजीनियरिंग विंग जिनमें नहरी विभाग, पंचायती राज, जल सप्लाई एवं सेनिटेशन, मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग का तालमेल यकीनी बनाया जाए ताकि आम लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे निजी तौर पर सतलुज दरिया, धुससी बांध व संभावित बाढ़ के दौरान अन्य प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का दौरा करें और समय रहते हुए सभी प्रबंधों को यकीनी तौर पर मुकम्मल करवाएं। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर डॉ शेना अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से चौकस है व दरिया के बांधों की निगरानी में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि दरिया के बांधों की जहां कहीं भी मरम्मत की जरूरत है, वह तुरंत करवाई जा रही है ताकि लोगों के जानमाल की रक्षा हो सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बीते सालों के दौरान बाढ़ की मार और प्रभावित क्षेत्रों की रिपोर्ट प्राप्त करके उन जगहों पर विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी प्रबंधों के लिए पूरी तरह से चौकस है और लोगों को किसी भी तरह की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) आदित्य उप्पल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) सरबजीत सिंह वालिया, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जोहल, एसडीएम बलाचौर जसबीर सिंह, एसडीएम बंगा दीपजोत कौर, सिविल सर्जन डॉ राजिंदर भाटिया, जिला राजस्व अधिकारी विपुल भंडारी इत्यादि शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com