Thursday, April 24

पंजाब सरकार की तरफ से आया राशन हल्का विधायक श्री सुरिन्दर डावर के दिशा-निर्देशों से वार्ड नं 61 मे बाटा गया

लुधियाना( संजय मिका)-पंजाब सरकार की तरफ से आया राशन हल्का सेंट्रल के विधायक श्री सुरिन्दर डावर और मानिक डावर के दिशा-निर्देशों के तहत वार्ड नं 61 मे लगभग 100 जरूरतमंद परिवारो को राशन बाटा गया पंजाब परदेश कांग्रेस कमेटी के सचिब स राजू वोहरा ने बताया कि पिछले तीन महीने से जब से लोकडाउन लगा था तब से हल्का विधायक की कोशिश से पहले
लंगर बाटा गया उसके बाद सुखा राशन बाटा गया जो कि अभी तक जारी है इस अबसर पर पर दीपक बजाज ,अवतार सिंह,सुभाष चावला जी, विकास बजाज,राम मूर्ति मिश्रा, रमनदीप खुराना, मनमोहन वोहरा , अश्वनी शर्मा आदि उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com