
लुधियाना (विशाल, रिशव)- पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता व पीएसआईडीसी के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा ने कहा कि अकाली दल की चार्जशीट हर पंजाबी की जुबान पर है। बावा ने कहा कि अकाली दल द्वारा कांग्रेस सरकार की कार्यगुजारी संबधी चार्जशीट पेश करना मजाक वाली बात है। उन्होंने कहा कि अकाली दल की तरफ से जो गुमराह भरपूर प्रचार हर रोज कांग्रेस पार्टी की सरकार के खिलाफ किया जाता है,वह एक झूठ का पुलंदा है। पंजाब के लोगों की यादशात इतनी कमजोर नहीं कि वह अकाली भाजपा के 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान की धक्केशाही,मनमानियां व नजायज कब्जे यहां तक कि चिटा व गैंगस्टर शब्द की पहचान अकालियों ने करवाई।बावा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर ङ्क्षसह की सरकार ने किसानो के कर्जे माफ करके,किरतीयों व उद्योगपतियों को सुविधाएं देकर, विधार्थिओं को दिल खोल कर सुविधाए और पंजाब के हर वर्ग की प्रगति हेतु अहम फैसले लिए। जिस के लिए पंजाब के दूर अंदेश के मालिक लोग पंजाब में 2022 में एक बार फिर से सरकार कांग्रेस की बनाने जा रहे है। बावा ने कहा कि आम पार्टी के तों दीपावली से पहले ही पटाखे चल चुके है।