
- विनोद बांसल परिवार ने करवाया भगवान भोलेनाथ का रूद्राअभिषेक
- सोसायटी सदस्यों ने मुख्यालय में स्थापित करवाया भोले बाबा का पावन स्वरुप
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से वीरवार को भगवान भोले नाथ के पूजन के साथ शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या की तैयारियां आरम्भ हुई। घंटा घर चौंक के समीप स्थित सोसायटी मुख्यलय में संत समाजके के सान्धिय में पंडित जगदीश जंगम की तरफ से उच्चारित मंत्रो के बीच बांसल परिवार ने भगवान भोलेनाथ का रूद्रअभिषेक किया। वही सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, , सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी , चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, वाइस चैयरमैन विनोद बांसल, युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, ललित कुमार खेड़ा,महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान, युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा, सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर ,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, ज्ञान स्थल मंदिर से रोशन लाल शर्मा,युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल, ईशान गुंबर, रोहित गुंबर, सुमीत मल्हौत्रा,सोनू यादव,शिवम मल्हौत्रा, ने दूध,दही,शहद व गंगा जल से स्नान करवा कर भोले बाबा का पावन स्वरुप सोसायटी मुख्यलय में विराजमान कर भंडारे की तैयारियां आरम्भ करने की इजाज्त भोले बाबा से मांगी। सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना, कमल शर्मा,अमन चौधरी,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनू हरजाई,महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर ने भोले बाबा का तिलक कर आर्शीवाद लिया। इससे पूर्व अध्यक्ष बिट्टू गुंबर व सोसायटी सदस्यो ने बाबा दीप सिंह फैडरेशन के अध्यक्ष रजिन्द्र सिंह लवली,सरपंच पूणम मल्हौत्रा,बाके बिहारी सेवा परिवार के चैयरमैन अजय सचदेवा,लाडी घुम्मन,प्रेम बतरा,संदीप बस्सी,जिम्मी कालड़ा,गुरदीप सिंह,रजिन्द्र सिंह,जसविन्द्र सिंह,विकास छाबड़ा,एमित कुमार,लखबीर सिंह सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों को भंडारे का निमंत्रण देकर परिवार सहित पधारने की प्रार्थना की। महिला विंग की अध्यक्ष बिंदिया मदान ने कहा कि महिला भक्तों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था होगी । सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर ,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली ने कहा कि शिव भक्तो ंका भव्य स्वागत किया जाएगा ।