
- अम्बाला से आई मेडिकल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी
लुधियाना,(संजय मिका, विशाल)-लुधियाना के शिगार सिनेमा रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भ्रूण जांच का पर्दाफाश हुआ है। हरियाणा के अंबाला शहर के डिप्टी सिविल सर्जन डा. बलविंदर कौर की अगुआई में मंगलवार रात को टीम ने अस्पताल में दबिश देकर एक डाक्टर और दो महिलाओं को पकड़ा है। उक्त आरोपितों ने 40 हजार रुपये में भ्रूण जांच का सौदा किया था।जिला परिवार भलाई अफसर एसपी सिंह ने बताया कि अंबाला सेहत विभाग को सूचना मिली थी कि निजी अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच की जा रही है। अंबाला से कई महिलाएं इस अस्पताल में जाकर जांच करवा रही हैं। इसके बाद डिप्टी सिविल सर्जन डा. बलविंदर कौर की अगुआई में टीम बनाई गई। भ्रूण लिंग जांच में टिब्बा रोड की दो महिलाएं दलाल का काम करती हैं।टीम ने इन महिलाओं से संपर्क किया। 40 हजार रुपये सौदा तय हुआ। गर्भवती महिला को जांच के लिए मंगलवार शाम को बुलाया गया। एक डमी पेशेंट लेकर टीम लुधियाना पहुंची और शाम साढ़े सात बजे अल्ट्रासाउंड किया गया। महिला को बेटा होने की जानकारी दी। टीम ने उसी समय दबिश दे दी।