Sunday, May 11

13वें भंडारे में हिन्दू, सिख व मुस्लिम समाज गुलदस्ते की तरह मनाएंगे भगवान भोले के विवाह की खुशियां : दर्शन लाल बवेजा

  • भगवान शिव का भंडारा सभी समुदायों के बीच सदभावना का प्रतीक है : प्रितपाल सिंह/शाही इमाम

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना  शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में हिन्दू, सिख, मुस्लिम समुदाय नतमस्तक होकर आर्शीवाद लेंगे। उपरोक्त जानकारी उपरोक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष सोसायटी के सरप्रस्त दर्शन लाल बवेजा. विजय दानव, अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी ने गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रमुख सेवादार प्रितपाल सिंह, शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी , नायब शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी सचिव शाही इमाम पंजाब मुस्तकीम अहरारी,पंजाब के पूर्व राज्य मंत्री मदन लाल बगगा, यूथ अकाली दल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा , अकाली दल के महासचिव मनप्रीत बंटी, समाज सेवक नीरज कपूर,एटी टैरिस्ट फ्रंट पंजाब के अध्यक्ष अनिल शर्मा,व्यापारी नेता राजू चावला,पक्षी सेवा संघ के अध्यक्ष अशोक थापर,मुनीष सामा,केवल वर्मा,सतीश बजाज,मनोहर लाल,हीरा लाल,एदवोकेट बख्शी,पवन सचदेवा,मोटोन गोयल,ताज ब्राहमण सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों को भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। दर्शन लाल बवेजा ने बताया कि भंडारा स्थल पर हिन्दू, सिख, मुस्लिम समुदाय को लोग एक साथ मिल कर गुलदस्ते के रुप में भगवान भोले नाथ व मां पार्वती के विवाह की खुशियों में शामिल होकर लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे। गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रमुख सेवादार प्रितपाल सिंह व शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से आयोजित भगवान शिव का भंडारा हिन्दू-सिख व अन्य समुदायों के बीच एकता व सदभावना की प्रतीक है। शिव वैल्फेयर सोसायटी के युवा संरक्षक मोटी सिंह ने कहा कि भंडारा स्थल पर संत समाज ध्वजारोहण कर भगवान भोले नाथ व मां पार्वती को फूल मालाएं अर्पित करेंगे। युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, सीनीयर युवा चैयरमैन लव द्रविड, महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान ने कहा कि गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के प्रमुख सेवादार प्रितपाल सिंह,पंजाब के पूर्व राज्य मंत्री मदन लाल बगगा ,यूथ अकाली दल के अध्यक्ष गुरदीप सिंह गोशा, अकाली दल के महासचिव मनप्रीत बंटी  भगवान शिव के भंडारें में संगत सहित भंडारे के सेवा करेंगे। इस अवसर पर चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा, सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर ,,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना, कमल शर्मा,अमन चौधरी,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनू हरजाई,महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com