Sunday, May 11

लुधियाना में ग्लोरियस टैलेंट शो में रैंप वाक के साथ चला लाइव मेकअप

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना के  ग्लोरियस टैलेंट शो का आयोजन चन्दर नगर स्तिथ मल्ही मैनर में किया गया।इसका आयोजन बिजनेस वूमेन रूचिका थापर, पंजाबी फाक सिंगर दिलजीत निगाह, मेकअप आर्टिस्ट मेधा श्री और  मेकअप आर्टिस्ट सीमा रानी की तरफ से करवाया गया। इस दाैरान माडल्स ने हर किसी ने अपना टैलेंट दिखाया। शो में शामिल हुई 20 से अधिक शहर की मेकअप आर्टिस्टों ने लाइव मेकअप डेमो दिया और टैलेंट दिखाया। शो में रैंप वाक भी हुआ जिसमें डिजाइनर ड्रेसिस पर माडल्स ने रैंप वाक की। जजमेंट की भूमिका दोनों राउंड में अलग-अलग चली। मेकअप आर्टिस्ट के लाइव डेमो राउंड में जजमेंट की भूमिका मेकअप आर्टिस्ट दलजीत कौर, अणरीक सैनी, गिन्नी ब्राइडल स्टूडियो से  मेकअप आर्टिस्ट गिनी तलवार, प्रिया कौर और रेखा कुमावत ने निभाई।वहीं फैशन शो में माडल्स का टैलेंट बॉलीवुड डिज़ाइनर और ब्लॉगर भवदीप कौर, हरलीन कौर, डिज़ाइनर स्विंकी चोपड़ा, रीतू कपूर ने की। विजेता रहने वालों को आकर्षक व सरप्राइज गिफ्टस दिए गए। इस दौरान आर्गेनाइजर रुचिका थापर ने कहा कि कोविड-19 के बाद पहला ऐसा शो का आयोजन किया गया है, जिसमें एक मंच पर सभी इकठ्ठा करके एक अच्छा प्लेटफॉर्म उन्हें दिया गया।हमारे द्वारा इस तरह के शो समय समय पर करवाए जाते है।शो में पंजाबी एक्टर लव पाठक भी उपस्थित हुए।शो में एंकरिंग की भूमिका जसनूर धवन ने निभाई।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com