- 27 मई को मनाया जायेगा सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर का वार्षिक समारोह
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल जोशी नगर में वार्षिक समारोह के उपलक्ष में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मंदिर कमेटी के मुख्य सेवादार शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि मंदिर का वार्षिक स्थापना दिवस 27 मई 2021 को मनाया जा रहा है। मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मंदिर के सेवादारों के साथ विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि मंदिर के वार्षिक स्थापना दिवस का सभी भक्त बेसब्री से प्रतीक्षा करते है और पिछला स्थापना दिवस कोरोना वायरस के कारण स्थगित करना पड़ा था उन्होंने कहा कि मंदिर का 17 वां स्थापना दिवस ठीक उसी उत्साह और श्रद्वा से मनाया जाएगा जिस प्रकार प्रधान स्व.अशोक जैन जी की अध्यक्षता में मनाया जाता था उन्होंने कहा कि शीघ्र ही निमंत्रण पत्र,भजन गायक और अन्य तैयारियों को लेकर मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों के साथ मीटिंग की जाएगी और आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सभी भक्त मंदिर के दानी सज्जन और भक्त सालाना समारोह में तनदेही के साथ अपना सहयोग देते थे उन्हें आशा है कि वैसा ही सहयोग उन्हें प्राप्त होगा। इस अवसर पर अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,दीपक घई,मदन लाल मदान,भारती सोनी,बलजीत सिंह पीता,नरिंदर नंदू,सेठी,आदि उपस्थित हुए।