Tuesday, May 13

सुरूचि प्रेजेंटस इम्पीरियल ग्लिट्ज की टीम ने ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ मनाया

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-सुरूचि प्रेजेंटस इम्पीरियल ग्लिट्ज द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2021’ गली हाउस लुधियाना में मनाया गया | जिसमे सरुची दीवान ओर्गनाइज़र और उनकी टीम ने अलग-अलग केटेगरी में महिलाओं को सम्मानित किया | इस मौके पर लुधियाना ए.डी.सी.पी. रुपिंदर कौर सराह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे | मि.कपिल गुप्ता एम.डी. कपिल किंगडम, शेम्पी खुराना, रेणुका नागपाल, श्वेता शर्मा, जेस्सी निवेदिता,ज्योति राज चोपड़ा और अनीता अरोड़ा खास मेहमान रहे | सुरुचि दीवान ने बताया कि 7 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर ‘बिग बॉस’ फेम शेफाली बग्गा द्वारा लुधियाना की इन सभी महिलाओं को चंडीगढ़ में सम्मानित किया जायेगा | सुरूचि दीवान द्वारा आज समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया और साथ ही साथ ए.डी.सी.पी. रुपिंदर कौर सराह का मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति महिलाओं के लिये गर्व एवं प्रेरणा की बात रही |जीरकपुर की मिसेज़ युरेशिया यूनिवर्स सुरूचि दीवान सौंदर्य और फैशन की दुनिया में एक दूरदर्शी और नई दुनिया की बिजनेस महिला हैं। उनकी कंपनी नए व अनोखे सोंदर्य पेजेंट का आयोजन करती है जो हमारे समय के बेहतरीन फैशन को दर्शाती हैं 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com