Thursday, May 15

लुधियाना में ग्लोरियस टैलेंट शो 3 मार्च को,पंजाब भर से मेकअप आर्टिस्ट ओर फैशन डिजाइनर लेंगे हिस्सा

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना में ग्लोरियस टैलेंट शो का आयोजन किया जा रहा है,जिसे लेकर मल्ही मेन्नौर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता में ऑर्गनाइजर दिलजीत निग़ाह, रुचिका थापर, सीमा रानी और मेधा श्री ने बताया कि हम लुधियाना में एक नोर्थ लेवल का शो लेकर आ रहे है, जिसमें पंजाब भर से मेकअप आर्टिस्ट ओर फैशन डिजाइनर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजेताओं को डिमांड्स के उपहार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह शो 3 मार्च को मल्ही मेन्नौर में होगा।उन्होंने कहा कि यह शो करवाने का मकसद यह है टैलेंटेड आर्टिस्टों को आगे लेकर आना।प्रेस वार्ता में  सुखदेव सिंह ,सुखविंदर कौर, कुलवंत कौर, रितु कपूर, डिज़ाइनर भवदीप कौर,रीतिस अबलिश,गीतू ,रमन अरोडा,  प्रभजोत कौर प्रीती सोइ आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com