Sunday, May 11

13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में अग्रवाल परिवार भगवान भोले नाथ को अर्पित करेगा छप्पन भोग : बिट्टू गुंबर

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में समाज सेवक अनिल अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, रविन्द्र गोयल परिवार 56 प्रकार के भोग अर्पित करेगा । उक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर,सरप्रस्त विजय दानव, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,चैयरमैन अश्वनी त्रेहण,युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, सीनीयर युवा चैयरमैन लव द्रविड व अन्य सदस्यो ने समाज सेवक अनिल अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, रविन्द्र गोयल,महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा,शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर, हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रचारक वरूण मेहता,समाज सेवक रोहित सभ्रवाल ,नवीन अग्रवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक पराशर पप्पी, प्रसिद्ध समाज सेवक राज कुमार वर्मा को भंडारे का निमंत्रण देने  के उपरांत दी ।  भंडारे की रुपरेखा बताते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक राज कुमार वर्मा भगवान भोले नाथ का केसर मिश्रित गाय के दूध से अभिषेक करेगे वही भक्तों केसर मिश्रित गाय के दूध चरणामृत के रुप में वितरित होगा। महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर , युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा , ,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना ने कहा महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा सदस्यों सहित भंडारे में लंगर सेवा करेगें वही हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रचारक वरूण मेहता भगवे ध्वजधारी स्वयसेवकों के साथ भगवा ध्वज उठाकर भंडारे व शिव संध्या में शामिल होगें । सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनी हरजाई ने कहा कि  शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक थापर सदस्यों सहित भगवान शिव के प्रिय वाहन नंदी जी का पूजन कर तिल्क करेंगे ।  महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर ने कहा कि भोले नाथ के भंडारे में  महिला संकीर्तन मंडल शगुनों के गीत भजनों के रुप में प्रस्तुत करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com