Sunday, May 11

जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाए गए कलेक्टर रेट को घटाने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों का बफद विधायक तलवाड से मिला

  • डिप्टी कमिश्नर लुधियाना ने हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड को भरोसा दिलाया कि बड़े हुए रेट वापिस लिए जायेगे

लुधियाना (संजय मिका)-लुधियाना शहर में जिला प्रशासन की तरफ से बढ़ाए गए कलेक्टर रेट को घटाने के लिए प्रॉपर्टी डीलरों का एक बफद हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड से मिला डीलरों ने बताया कि रेट बड़ने के कारण लोगों ने पंजाब सरकार के साथ नाराजगी जाहिर की है उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट में करीब 200 से 300 गुणा बड़ा दिया गया है जब कि लुधियाना शहर में पड़ते बाकी हल्का से संबंधित इलाकों में कलेक्टर रेट में सिर्फ 10%से 15% तक रेट बढ़ाए गए हैं विधायक तलवाड ने डीलरों की बात सुनकर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर श्री वीरेन्द्र शर्मा के साथ बातचीत की कि हल्का पूर्वी के साथ संबंधित इलाकों के रेट कम किए जाए तो डिप्टी कमिश्नर लुधियाना ने विधायक तलवाड को भरोसा दिलाया कि बड़े हुए रेट वापिस लिए जाएंगे हल्का पूर्वी के इलाकों के कलेक्टर रेट की लिस्ट ए डी सी अमरजीत बैंस जी को नोट करवा दी विधायक तलवाड ने हल्का पूर्वी से संबंधित पार्षद सुखदेव बाबा, पार्षद पति विपिन विनायक, पूर्व पार्षद वरिंदर हगल, कपिल मेहता, कंवलजीत सिंह बॉबी, को प्रॉपर्टी डीलरों को ए डी सी अमरजीत बैंस के साथ मीटिंग करने के लिए भेजा कि बड़े हुए कलेक्टर रेट पर तुरंत रोक लगाई जाए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com