
- सिद्धिविनायक मंदिर में संध्या चौंकी आयोजित
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना न्यू माया नगर,चुहड़पुर रोड स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन का आयोजन मंदिर प्रधान रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मंदिर की संकीर्तन मंडली द्वारा एक विघ्नहर्ता भगवान की महिमा का गुणगान किया गया। मंदिर के आचार्यों ने विधि विधान के साथ भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की और भगवान के प्रिय व्यंजन लड्डुओं का भोग लगाया।इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के महासचिव मनीष कक्क्ड़ ने कहा कि भगवान गणेश जी की महिमा अपरम्पार है और जो भक्त भाव सहित श्री गणेश भगवान के चरणों में समर्पित हो जाता है उस भक्त को कभी पीछे मुड़ना नहीं पड़ता उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में हर माह गणेश चतुर्थी पर विशाल संध्या चौंकी का आयोजन किया जाता है और प्रसिद्ध भजन गायक द्वारा गौरीनंदन भगवान गणेश की महिमा का गुणगान किया जाएगा उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी की प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करता आ रहा है और मंदिर में सभी भक्त अनुशासन अनुसार पवित्र दरबार में नतमस्तक होते है।मंदिर के आचार्यों द्वारा विधि विधान के साथ भगवान गणेश जी की आरती की गई व् उपरंत संकीर्तन को विराम दिया गया। आये सभी भक्तों को भगवान का प्रसाद दिया गया।इस अवसर पर कैशियर शक्ति लखनपाल,कपिल शर्मा,डॉ अजय मोहन शर्मा,भजन गायक दविंदर भारद्वाज,प्रशोतम आहूजा,चन्दर शेखर शर्मा,बॉबी सहगल,रविंदर गुप्ता,अशोक गुप्ता,नरिंदर गोयल,जनक राज,राजू गोयल,रविंदर चोपड़ा,राकेश सूद उपस्थित हुए।