Sunday, May 11

भोले की तिलकधारी सेना नंगे पांव खींचेंगे पालकी रथ को

  • शोभायात्रा में प्रवेश टिक्का सरपरस्त,अशोक कुमार अशोका चेयरमैन,अभी छाबड़ा अध्यक्ष,नीरज खुराना महासचिव नियुक्त 
  • शोभायात्रा का शुभारंभ ध्वजारोहण और शस्त्र पूजन से होगा

लुधियाना,(विशाल,राजीव)- महा शिवरात्रि  के उपलक्ष्य में श्री हिन्दू न्यायपीठ और हिन्दू सिख जागृति सेना द्वारा शहर के विभिन हिस्सो में भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्राएं निकाली जाती है। इस बार भी शिवपुरी यूनिट द्वारा विशाल शोभायात्रा(रथयात्रा) बसंत नगर गांधी नगर से 8 मार्च को संत महात्माओं की अध्यक्षता मे निकाली जा रही है उक्त जानकारी बसंत नगर गांधी नगर में स्थित जंज घर में रखी अहम मीटिंग के दौरान प्रवक्ता प्रवीण डंग ने दी। इस अवसर उन्होंने कहा कि शोभायात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रवक्ता प्रवीण डंग द्वारा समूह सदस्यों की सहमति से प्रवेश टिक्का को शोभायात्रा का सरपरस्त,अशोक कुमार अशोका चेयरमैन,अभी छाबड़ा अध्यक्ष,नीरज खुराना महासचिव नियुक्त किया गया है।उन्होंने कहा कि सर्वसहमति से यह निर्णय भी लिया गया है कि शोभायात्रा से पूर्व महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से जंज घर में संकीर्तन किया जाएगा और रात्रि को जागो निकाली जाएगी क्योंकि यह भगवान भोले की बरात है और इसमें सभी रस्में विधिविधान के निभाई जाएंगी। प्रवीण डंग ने कहा कि शोभयात्रा में भोले की सभी फ़ौज तिलकधारी होंगी और नंगे पांव रथ को खींचेंगे।उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा संत महात्माओं और गणमान्यों को शोभायात्रा के निमंत्रण का दौर आरम्भ किया जाएगा।प्रवीण डंग ने कहा कि हिन्दू धर्म सदैव शान्ति खुशहाली और मानव कल्याण के पक्ष में रहा है परन्तु हिन्दुओं के इसी शांतिमयी रवैये को कुछ असमाजिक तत्वों ने कमजोरी समझ लिया और अब समय आ गया है हिन्दू धर्म की ताकत दिखाने का और ऐसे असमाजिक तत्वों को हिन्दू डट कर जवाब देगा और संघर्ष करेगा उन्होंने कहा कि संगठन हिन्दू धर्म के हितों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहेगा।इस अवसर पर कपिल देव, सुरेश कौशिक, भूपिंदर बंगा, सतपाल शर्मा, चरणजीत घई, राजू थंमन, विजय कालरा, विकास कुमार, कृष्ण डंग, प्रदीप रल्हन, रिशु रल्हन, दीपक कुमार, अशोक डॉन, अनिल वर्मा, मदन डंग, कृष्ण कुमार, पवन टण्डन और पंडित सुरेश शांडिल्य उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com