- 16वें विशाल जागरण में भगवान भोलेवनाथ का रुद्राभिषेक होगा विशेष आर्कषण का केंद्र : चेतन बवेजा
लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)- महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 की तरफ से महा शिवरात्री के अवसर पर सत समाज के सानिध्य में 11 मार्च को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में आयोजित होने वाले 16वें विशाल जागरण में विद्वान पंडितों की तरफ मंत्रोच्चारण के बीच किया गया रुद्राभिषेक विशेष आर्कषण का केंद्र होगा। रुद्राभिषेक के उपरांत भगवान शिव की स्तुति में भजन प्रस्तुत किए जाएगे उपरोक्त जानकारी महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जतिन्द्र मितल को जागरण का निमंत्रण देने के उपरांत दी । इससे पूर्व महादेव सेवा दल के सदस्यों ने पार्षद मनप्रीत मन्ना,रवि बाली,मनोज झा समाज सेवक आशू राणा,राजवीर सिंह,रवि जयसवाल,नगर निगम के जेई दविन्द्र सिंह राजू,महादेव सेवा दल के सदस्य सतीश शर्मा व सुभाष शर्मा को पारिवारिक सदस्यों सहित जागरण का निमंत्रण व भोले बाबा का स्वरूप भेंट किया । भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जतिन्द्र मितल ने जागरण का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि विधानसभा पूर्वी में महादेव सेवा दल की ओर से सनातन धर्म का किया जा रहा प्रचार व प्रसार प्रशनीय है । महादेव सेवा दल अध्यक्ष चेतन बवेजा ने जागरण की रुपरेखा बताते हुए कहा कि जागरम स्थल पर महिला व पुरुष भक्तों के लिए बैठने की अलग अलग व्यवस्था होगी। विशाल जागरण में भगवान शिव का दरबार रंग-बिरंगे बंगाली फूलों से सजेगा व किसी कारण जागरण में ना पधारने वाले भक्तों को डाक के माध्यम से प्रसाद भेजा जाएगा वही पंजाब व आस पास के शहरों में खुद महादेव सेवा दल के स्वयसेवक भक्तों को प्रसाद वितरित करेगें । । इस अवसर पर जतिन्द्र दुग्गल,पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, बन्नी बवेजा अजय अरोड़ा, ,कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला,विवेक रावला,सुरेश खन्ना,प्रदीप मितल,सुभाष शर्मा,योगेश सैणी,तरूण कुमार,सतीश शर्मा,वासू गर्ग,जय वर्मा,राजीव महाजन,सुरिन्द्र बावा भी उपस्थित थे ।