Friday, May 9

विधानसभा पूर्वी से आजाद युवा शक्ति संघ के स्वयसेवक जागरण में संभालेगे लंगर की सेवा : जतिन्द्र गौरियां

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 की तरफ से महा शिवरात्री के अवसर पर  सत समाज के सानिध्य में  11 मार्च को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में आयोजित होने वाले 16वें विशाल जागरण में महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा के साथ आजाद युवा शक्ति संघ के स्वयसेवक लंगर व पंडाल की सेवा संभालेगे उपरोक्त जानाकारी संघ के अध्यक्ष जतिन्द्र गौरियां ने महादेव सेवादल के सदस्यों की तरफ से दिए जागरण का निमंत्रण स्वीकार करते हुए दी । उन्होने कहा कि जो ज्योति (धर्म का प्रचार व प्रसार)) महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा युवा वर्ग में जगा रहे है उससे आज की युवा पीढ़ी फिर से धर्म व समाज की सेवा में अग्रसर हो रही है । महादेव सेवा दल अध्यक्ष चेतन बवेजा ने जागरण की रुपरेखा बताते हुए कहा कि संत समाज प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को आर्शीवाद देंगे। जागरण स्थल पर लाखों भक्तों के लिए भंडारे के रुप में अनेक प्रकार के देशी-विदेशी व्यंजन प्रसाद में परोसे जाएंगे। वहीं जागरण स्थल पर पधारे प्रत्येक भक्त को भोले नाथ की माला प्रसाद के रुप में प्राप्त होगी। जतिन्द्र दुग्गल,पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, बन्नी बवेजा अजय अरोड़ा, ,कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला,विवेक रावला,सुरेश खन्ना,प्रदीप मितल,सुभाष शर्मा,योगेश सैणी,तरूण कुमार,सतीश शर्मा,वासू गर्ग,राजीव महाजन,सुरिन्द्र बावा ने कहा कि जागरण में लाखों भक्तों के लिए तैयार पंडाल व भंडारे में सैंकड़ों लोगो का योगदान रहेगा। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर सलीम,एम आर चोपड़ा भोले बावा का गुणगान करेगें वही तारा रानी की पवित्र कथा प्रदीप शाही की ओर से की जाएगी व मंच संचालक सुरिन्द्र बावा जी की ओर से किया जाएगा । इस अवसर पर आजाद युवा शक्ति संघ के स्वयसेवक सुमीत गौरियां,मोहिन्द्र सिंह,प्रवीण चौहान,रवि कुमार,विशाल सिंह,रजिन्द्र सिंह नेगी,शिव कुमार,हीरा लाल पाल,सतनाम पप्पू भी उपस्थित थे । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com