Friday, March 14

लुधियाना के गीतांजलि लेडीज क्लब के आयोजित इवेंट में महिलाओं ने की रैंप वॉक

लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से एक इवेंट का आयोजन क्लब परिसर में किया गया।इवेंट में उन्होंने स्प्रिंग सीजन का स्वागत अनोखे अंदाज के साथ किया। हर मेंबर इस सीजन पहने जाने वाले ड्रेसेस के साथ दिखा। क्लब की मेंबर्स ने  रैंप वाक करके दिखाया। लाइट म्यूजिक के साथ मेंबर्स ने रैंप पर वॉक किया।तीन कैटेगरी में यह रैंप वाक थी। पहली कैटेगरी 25 से 40, दूसरी कैटेगरी 40 से 55 और तीसरी कैटेगरी 55 साल से अधिक रही। पहली कैटेगरी में वेस्टर्न ड्रेस, दूसरी कैटेगरी में इंडो वेस्टर्न और तीसरी कैटेगरी सिल्क साड़ी का रहा, जिसमें मेंबर्स ने रैंप वाक की। इससे पहले काफी सेशन भी चला और टेबल गिफ्ट्स भी कई गेम्स के लिए मेंबर्स को दिए गए।इवेंट में कास्मटालाजिस्ट डा. रिचा ने मेंबर्स को फेस पर झुर्रियां आने पर सर्जरी के बारे में बताया कि कैसे यह सुरक्षित है। तंबोला व फन गेम्स भी इवेंट में आकर्षण का केंद्र रही। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com