Sunday, May 11

लुधियाना में महादेव सेवा सोसाइटी की ओर से 9वे विशाल भंडारे की प्रचार सामग्री जारी की

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना में महादेव सेवा सोसायटी की ओर से  संगला वाला शिवाला मन्दिर में एक मीटिंग का आयोजन महंत नारायण दास पुरी की अध्यक्षता में कई गई।मीटिंग में आयोजकों ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 11 मार्च को 9वे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है।उसी को लेकर आज शिवाला मंदिर में  9वे विशाल भंडारे की प्रचार सामग्री जारी की गई,जिसे जारी करने के लिए पंजाब के मशहूर गायक मुकेश इनायत, समाज सेवी सोनू सेठी( जीरकपुर),महंत नारायन पुरी, महंत दिनेश पुरी, भाई साहब दविंदर सूद, पं विशाल शास्त्री,पं सौरभ भारद्वाज, पार्षद अनिल मल्होत्रा, पार्षद अनिल पारती,पार्षद राशि अग्गरवाल, समाजसेवी बिट्टू गुंबर,रोहित साहनी, त्रिभुवन थापर,संचित मलोहत्रा, हेमंत वालिया, हर्ष शर्मा,विक्की डाबर,बिंदिया मदान,  विनय धीर, सोनिया कक्कड़,नेहा गंभीर ,जसलीन कौर,संजय थापर ,प्रदीप नागर, रवि बाली,रवि बत्रा ,हनी बिंदु ,जे.के डावर,सोनू हरजाई, सनी डाबर, रमनदीप सिंह, रोबिन चुघ, गौरव सयाल ,कवल वर्मा, अंकुश जैन, दीप अहूजा,निशांत नागर,प्रिंस कौरा, पुनीत बहल, दीपक गुप्ता,अंकुश जैन, सुरेंद्र बाबा ,दिनेश जैन, करण कनौजिया ,सोनू  ,सचिन ,विशाल साईं।अंत मे मीटिंग के बाद वहीं मशहूर गायक मुकेश इनायत ने अपनी नई एलबम महाकाल का भी विमोचन किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com