
- 13वें वार्षिक भंडारा स्थल पर पधारने वाले भक्तों का विशेष प्रकार के चंदन का तिलक लगाकर होगा स्वागत : बिट्टू गुंबर
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी ने इकाई का विस्तारजारी रखते हुए गौसेवक व समाज सेवक दर्शन लाल लड्डू को सोसायटी का संरक्षक व लक्की हांडा टिक्का को युवा ईकाई का सीनीयर उपाध्यक्ष नियुक्ति किया । दर्शन लाल बवेजा व लक्की हांडा टिक्का ने शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारा व शिव संध्या में भरपूर सहयोग का भरोसा दिया । वही इस दौरान भंडारे की तैयारियों पर रूपरेखा तैयार करने के बाद सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर , सरप्रस्त विजय दानव,सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,अश्वनी त्रेहण,युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल ने कहा कि 13वें भंडारे में दर्शन लाल बवेजा भगवान भोले नाथ का तिलक अभिषेक कर आर्शीवाद लेंगे। भंडारा स्थल पर मंत्रोच्चारण के बीच भगवान भोले नाथ की विशालकाय प्रतिमा स्थापित होगी। भंडारा स्थल पर पधारने वाले भक्तों का स्वागत विशेष प्रकार के चंदन का तिलक लगाकर होगा। वहीं सोसायटी की तरफ से भगवान शिव के नाम की माला भी प्रसाद के रुप में मिलेगी। । इस अवसर पर सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,सुनील कक्कड़,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनी हरजाई ,महिला विंग चैयरमैन बिंदिया मदान, अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे।