Sunday, May 11

श्री बालाजी मंदिर प्रांगण में 964 वां हवन यज्ञ व् संध्या चौंकी में भक्तों ने विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना  सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में 964 वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली नरिंदर नरिंदर नंदू,लक्ष्मण ठेकेदार,सिकंदर ठेकेदार,कन्हैया चंचल के परिवार द्वारा किया गया।जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली।मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें लक्की बादशाह ने अपने भजनों के माध्यम से श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रधान अमन जैन व् मुख्य सेवकों द्वारा भजन गायक व् आये मुख्य मेहमानों को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धा से आने वाले भक्त को भगवान कभी भी अपने दरबार से खाली नहीं लौटाते और अपनी कृपा सदैव उस भक्त पर बनाये रखते है। इस अवसर पर मंदिर संकीर्तन मंडली के भजन गायक बलजीत सिंह पीता व् रोहित डंग ने भजनो के माध्यम से मंदिर के आचार्यों द्वारा सभी दरबारों में भोग लगाया गया पवित्र श्री बालाजी महाराज का ध्वज लहराया गया व् श्री मेहंदीपुर बालाजी व् सालासर श्री बालाजी धाम के पवित्र छींटे आये भगतों पर दिए गए।मंदिर के आचार्यों पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित रामजी,पंडित सुरेश,पंडित विश्राम,पंडित संजय द्वारा विधिविधान के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया।इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग,सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,सुनील कुमार,दीपक घई,नरिंदर नंदू आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com