- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (आयुष, मदनलाल गुगलानी)-गांधी परिवार द्वारा शहीद भगत सिंह नगर पखोवल रोड पर माँ भगवती का जागरण करवाया गया जिसमे पूजन पंडित डी पी शर्मा विनोद रजनी इंद्र आकाश गांधी ने करवाया ज्योति प्रचंड विजय पूजा रमन नीलम शिव चरण वीना पवन रजनी दिलीप विकी ने चुनरी की रसम अदा की शीतला माता मंदिर के प्रधान अशोक सचर राजेश कुमार राकेश बजाज नीरज जैन प्रिंस वालिया सुखदेव हैप्पी संजीव शेरू सचदेवा ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार संजीव ने ,,,,निमी निमी तारेया दी लो,,, हमारे दो ही रिश्तेदार ,,,,ले नाम तू चिंतपूर्णी दा ,,,,,,माए नी तेरी फूल कृपा ,,पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी,,,परिवार ने मां की आरती की ओर कंजक पूजन कर प्रशाद बांटा ।