
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी मंदिर बाल सिंह नगर जोधेवाल में 56 वां वार्षिक भंडारा व् संकीर्तन का आयोजन किया गया। वार्षिक भंडारा व् संकीर्तन का आयोजन स्व.सतगुरु भगत मदन लाल जी के आशीर्वाद से गद्दीनशीन भगत दविंदर कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम भगत दविंदर कुमार ने अपने सतगुरु भगत स्व मदन लाल जी की विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की उन्होंने कहा कि किसी भी पवित्र कार्य के लिए सतगुरु का आशीर्वाद अवश्य है क्योंकि गुरु द्वारा दिए नाम सिमरन से हम अपने अपने इष्ट प्रभु की प्राप्ति करते है इस और अपने मानव जीवन के उद्देश्य को पूर्ण करते है.इस अवसर पर श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई और संकीर्तन का आरम्भ किया। मंदिर की संकीर्तन मंडली रजिंदर शर्मा,ब्रजेश बब्ली,अशोक कंचन, द्वारा सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की महिमा का गुणगान किया उनकी गाई भेंट “तेरी किरपा दे नाल जोगीया।साडा चलदा ए परिवार,,,रोम रोम मेरा दात्तेया तेरा करदा शुक्रगुजार पर सभी भक्त भावुक हुए और मंदिर परिसर में बैठे सभी भक्त बाबा बालक नाथ जी की भक्ति में रम गया। इस अवसर पर संगत के अटूट विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गद्दी नशीन भगत दविंदर कुमार ने अपने प्रवचनों से भक्तों को निहाल किया और कहा कि सतगुरु ही कलयुग में मानव जीवन का कल्याण क्र सकता है और उनके द्वारा दिया नाम सिमरन कल्याणकारी है जो की मानव देह के इस जन्म को साकार करता है। मुख्य सेवादार रजिंदर शर्मा ने कहा कि चैत्र माह में बाबा बालक नाथ जी की पवित्र गुफा के दर्शनों के लिए मंदिर की तरफ से यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल होते है और उससे पूर्व मंदिर में वार्षिक विशाल भंडारा और संकीर्तन का आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर आये मुख्य मेहमानों का प्रबंधक कमेटी की तरफ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर रमेश चंद,सत्ती सतपाल,गुरमान,बलदेव जगरांव वाला,सतनाम,बिल्लू,दिप्पू,यशपाल,सुक्खा,हैप्पी एडवोकेट,वरिंदर कुमार रिंकू( वार्ड प्रधान 86 लिप),बालक उपदेश विक्की,बाल कृष्ण,बाली,भुवनेश शर्मा,कैलाश चंद (रेलवे)आदि उपस्थित हुए।