
लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना ऋषि नगर स्तिथ नटखट स्टैप्स कलब की और से ‘लव यूअर सैल्फ ‘ थीम पर वेलेंटाइन वीक मनाया गया। जिसमें योगिनी सिम्मी मक्कड़ द्वारा बच्चों को प्राणायाम के अलग अलग प्रकार बताए गए कि किस तरह इन आसान तरीको के माध्यम से बच्चों को योग के साथ छोटी ही उमर में जोड़ सकते है बच्चों के लिए मुख्य आकर्षण सनेक बरिथ,बमबल बी बरिथ और वुड चौपर बरिथ रही और बड़े बच्चों ने व अधयापको ने “एनिमल योगा” आसन कर खूब आनंद प्राप्त किया।क्लब डायरेक्टर भारती सचदेवा ने बच्चों को सदैव मुस्कुराते रहने और तंदरुस्त रहने का संदेश दिया। क्लब अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को अलग अलग तरह की फन गेम्स करवाई गई और केक आर्टिस्ट पल्लवी गांधी द्वारा बच्चों को बहुत ही आकर्षक कप केक वितरित किये गए। नटखट कलब द्वारा हर वर्ष बच्चों के लिए वेलेंटाइन वीक पर सकारात्मक संदेश दिया जाता है ताकि बच्चों में इस दिन को मनाने का सही संदेश दिया जा सके।