- भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता के चलते निकाय चुनाव कांग्रेस के लिए बना साख का सवालI
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा द्वारा लुधियाना में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी डॉ. नरिंदर सिंह, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, पूर्व भाजपा अध्यक्ष प्रो. राजिंदर भंडारी व राजिंदर मोहन सिंह छीना भी उपस्थित थे I इस बैठक में सभी जिला प्रभारीयों व जिला अध्यक्षों से चुनाव संबंधी विचार-विमर्श किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गएI अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहाकि निकाय चुनाव में कांग्रेस को अपनी हार साफ़ दिखाई दे रही है, क्यूंकि जब से कैप्टन ने प्रदेश की जनता से झूठ बोल कर सत्ता सम्भाली है, तब से जनता को सिवा वादों के कुछ नहीं मिला और अब जनता में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से कांगेसी बौखला चुके हैं और यह निकाय चुनाव उनकी साख का सवाल बन चुका है I उन्होंने कहाकि कांग्रेसी अपनी साख बचाने के लिए किसानों की आड़ ले कर पंजाब का माहौल बिगड़ने पर तुले हुए हैंI अश्वनी शर्मा ने कहाकि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो चुकी है और पुलिस व प्रशासन कांग्रेसियों की गुंडागर्दी देख कर भी मूकदर्शक बना रहता हैI कांग्रेसी सरेआम गुडागर्दी पर उतरे हुए हैंI कैप्टन सत्ता चलाने में फेल साबित हुए हैंI उनके नेता सरकारी मशीनरी का सरेआम दुरूपयोग कर रहे हैंI असमाजिक तत्व व गुंडे विपक्ष के प्रत्याक्षीयों को सरेआम अंजाम भुगतने की धमकियां दे रहे हैं, उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है और प्रशासन व चुनाव आयोग आँखें मूँद कर बैठा हैI भाजपा के केन्द्रीय नेताओं को भी चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा हैI इससे साफ़ साबित होता है कि कैप्टन खुद इस सब को शह दे रहे हैंI कैप्टन व उनकी कांग्रेस सरकार पंजाब को 1984 के काले दौर में धकेलने पर तुली हुई हैI अश्वनी शर्मा ने कहाकि जनता सब जानती है कि कौन उनका भला कर सकता है और कौन बुरा? भाजपा की लोकप्रियता जनता में बढ़ चुकी है, क्यूंकि पहले 25 फीसदी सीटों पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा इस बार अपने दम पर पूरे प्रदेश की 70 प्रतिशत से अधिक सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है और जनता भी भाजपा प्रत्याक्षीयों का दिल खोल कर समर्थन कर रही हैI यह बात कांग्रेसियों को हजम नहीं हो रहीI इसलिए वो जनता में भ्रामक प्रचार कर उन्हें गुमराह कर रहे हैंI उन्होंने कहाकि कांग्रेस बार-बार एक ही बात कहती है कि भाजपा कमजोर है तो सारी कांग्रेस इकट्ठा होकर उसे रोकने में क्यूँ लगी है, क्यूँ खुलकर प्रचार नहीं करने देती? अगर कांग्रेस का जनाधार इतना ही मजबूत है तो वह नीच हथकंडे छोड़ कर चुनाव में भाजपा प्रत्याक्षीयों का सामना क्यूँ नहीं करती?