
लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना में क्वींस लेडीज क्लब की तरफ से मिस और मिसेज वेलेंटाइन लुधियाना 2021 इवेंट का आयोजन साउथ सिटी एफटू रेसवे में किया गया।यह इवेंट रिप्सी कौर की तरफ से करवाया गया।इस दौरान सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में सिंगर अमर संधू शामिल हुए। इस शो की जजमेंट शैलजा शर्मा, सुजाता शर्मा और शैफी वाधवा अरोड़ा थीं।इस दौरान फैशन शो कराया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने रैंप पर फैशन के जलवे बिखेरे।प्रतिभागियों ने फेमस डिज़ाइनर निशु सेठ की ड्रेसेस डाल कर रैंप पर वॉक की। मेदा श्री बनी मिसेज वेलेंटाइन,ईस्ट रनरअप डॉल,सेकंड रनरअप खुशी भारद्वाज,मिस फर्स्ट रनरअप और एक्सीलेंट ब्यूटी पलक मगो,मिस वैलेंटाइन नामय रही।इस दौरान शो स्टॉपर शगुन खुराना और कामना रहीं।साथ ही स्पेशल गेस्ट के रूप में शहर की कई नामी शख्सियतें उपस्थित रहीं। एंकर सिदक ने इवेंट में एंकरिंग से खूब एंटरटेन किया। इवेंट में डांस परफार्मेंस का दौर भी देखने को मिला। वेलेंटाइन थीम पर फन गेम्स भी आयोजित की गई।