Friday, May 9

अजाफ्रान इनोवेशन लिमिटेड कंपनी की मनमानी के खिलाफ व डीलर्स को बचाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी एलपीसीडीए :हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना प्रोडेक्ट कंज्यूमर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन केसर गंज मंडी स्थित कार्यालय में किया गया। प्रेस कांफ्रेंस को  संबोधित करते हुए प्रधान हरकेश मितल ने कहा कि कि हमारी एसोसिएशन के जोनल इंचार्ज आशीष जैन जिनकी फर्म अमर सेल्स लुधियाना  ने जनवरी 2020 में स्किन केयर,पर्सनल केयर,बेबी केयर, प्रोडेक्ट बेचने का कार्य अजाफ्रान  इनोवेशन लिमिटेड (अहमदाबाद) गुजरात की कंपनी के साथ शुरू किया था।कंपनी के साथ तय शर्तों के अनुसार वह कंपनी का कार्य कर रहे थे।जिनमे सेल्स स्टाफ कंपनी की ओर से प्रोवाइड करवाया गया था। परंतु कोविड 19 की  महामारी आने की शुरुआत के साथ ही पैन इंडिया की ब्यूटी एडवाइजर और कंपनी ने सारे सेल्स स्टाफ को तत्काल निकाल दिया जिसके कारण डीलर्स का सारा समान बाजार में बिकना बंद हो गया। डीलर ने कंपनी से विनती करते हुए कई बार उनको ईमेल डालकर काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए कहा।परंतु कंपनी ने स्टाफ रखने से मना करते हुए कहा कि यह सारा सामान अब आपका है।उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी की मंशा गलत थी। कोविड 19 का सहारा लेकर उन्होंने  डीलर्स के  पैसे हड़प लिए।इस बात को 9 महीने से ज्यादा समय हो चुका हैं और अभी तक कंपनी ने डीलर्स से कोई संपर्क  नहीं किया हैं जिससे साफ जाहिर है कि ऐसी कंपनियां डिस्ट्रीब्यूटर को एडवांस में माल बेचकर फंसाती है।उन्होंने कहा कि अगर कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूटर की बात नही सुनी तो एसोसिएशन की ओर से जल्द ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जायेगा। इस मौके अमर सेल्स के एमडी आशीष जैन ने बताया कि उन्होंने कंपनी की मालकिन मानसी ब्यास,अर्पित ब्यास,जे आर ब्यास व उप प्रधान अनिल जोशी को कई बार फोन कॉल्स कर जानकारी देनी चाही व ईमेल भी की।परंतु उन्होंने उनके नंबर व ईमेल को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है।उन्होंने बताया कि ये कंपनी  मदर कंपनी डिशमैन ग्रुप के जे आर व्यास की सपुत्री मानसी ब्यास की है। उन्होंने बताया कि सारा समान कंपनी के खाते में एडवांस पेमेंट  जमा करवाने पर 7दिन के बाद आता था। आशीष जैन ने बताया कि कंपनी की शिकयत पीडीए के महासचिव अशोक कुमार ढींगरा व कैट के पंजाब अध्यक्ष  को भी की गई हैं।उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत उन्होंने ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर, मनिस्ट्री ऑफ़ जस्टिस अफेयर, मनिस्ट्री ऑफ़ लीगल अफेयर, मनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स, मनिस्ट्री ऑफ़ गुजरात से भी की है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com