Friday, May 9

होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ लुधियाना की बैठक में एक्साइज टैक्स में राहत देने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन आफ लुधियाना की बैठक होटल ग्रीन में अध्यक्ष अमरवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट एवं बार मालिकों ने एक्साइज टैक्स में राहत देने के लिए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सदस्यों ने होटल उद्योग को आ रही मुश्किलों के समाधान हेतु विचार विमर्श किया तथा सर्वसम्मति से फैसला लिया कि होटल उद्योग को बिजली औद्योगिक रेट पर नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में केस दायर किया जाएगा। इसके अलावा सदस्यों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पारित किया कि होटल उद्योग को एक वर्ष के लिए प्रापर्टी टैक्स, वाटर एवं सीवरेज बिल व अन्य टैक्सों में राहत देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु द्वारा एक मांग पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव दविदर सिंह नंदा ने बताया कि 24 फरवरी के बाद स्थानीय होटलों की ओर से एफएसएएसआइ से मिलकर एक आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी होटल वालों को खाने के हाईजीनि के बारे में अवगत करवाया जाएगा ताकि हर होटल मालिक खाने में सुधार कर सके। इस दौरान अमरजीत सिंह ग्रीन, रणजीत सिंह ने भी विचार रखे और भारी संख्या में होटल मालिक शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com