लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी ने आईपीएस दीपक पारीक को सयुक्त कमीश्नर आफ पुलिस नियुक्ति होने पर हार्दिक बधाई।शिव वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनकी तरफ से किए कार्यो को सराहना की। बिट्टू गुंबर ने कहा कि आईपीएस दीपक पारीक का जीवन जनता की सेवा को समर्पित रहा है उन्होने जहां लुधियाना में क्राइम को खत्म करने के प्रयास किए वही उन्होने कोरोना काल के दौरान भी अपनी डियूटी बखूबी निभाते हुए लोगो से कोविड नियमो का पालन करवाया वही पुलिस की डयूटी निभाने के साथ साथ निजी तौर पर जरूरतमंद लोगो की मदद कर देश व समाज के प्रति अपना दायित्व बखूबी निभाया।इसी वजह से पुलिस प्रशासन ने उन्हे एडीसीपी से प्रमोट करके सयुक्त कमीश्नर आफ पुलिस(सिटी) नियुक्ति किया है जिससे शहर वासियों में बहुत खुशी है।आईपीएस दीपक पारीक ने शिव वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वह आने वाले समय मे भी जनता की सेवा में हर समय हाजिर रहेगें।वही लुधियाना को क्राइम फ्री सिटी बनाएगें।इस अवसर पर कमल शर्मा,टीनू सलारिया,राघव,लैलपुरी,अमन चौधरी,सहित अन्य भी उपस्थित थे।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ