- श्री राम शरणम दरेसी के प्रमुख भाई साहब देविन्दर सूद विशेष तौर पर आशीर्वाद देने पहुंचे
- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया बाला जी का गुणगान
लुधियाना (राजीव, आयुष)-धीर परिवार ने दरेसी स्थित सीता माता मंदिर में बाला जी का गुणगान करवाया जिसमे पूजन विनय धीर अंजू धीर समर्थ रिधिमा बास्कर ने किया रिंकू पासी ने दरवार सजाया श्री राम शरणम दरेसी के प्रमुख भाई साहब दविंदर सूद जी विशेष तौर पर आशीर्वाद देने पहुचे विनोद के के सुरी विकी डावर पार्षद अनिल पारती , विंदिया मंदान , रमनजीत लाली ,विजय दानव ,शमी लहर,रविन्द्र शर्मा,सुनील मेहरा, अनुज मदान दिनेश मरवाहा ने मस्तक झुकाया ,,,,कुमार संजीव ने बाला जी का गुणगान किया ,,, साड़ी पूरी किती आस ते मुराद मेहंदी पुर रेहन वालेया ,,,,दुनिया में देव हजारों हुए बजरंग बली का क्या कहना,,,,मेरे राम जी से कहियो मेरी राम राम राम ,,,,बाबुल दस मेरा की कसूर,,,,लेहर लेहर लहराए रे झंडा बजरंग बली का,,,, परिवार ने झूम हाजरी भरी बाला जी को भोग अर्पण किया और आरती की ।