Friday, May 9

लुधियाना की एडीसीपी डा प्रज्ञा जैन से मिला जैन समाजसेवियों का शिष्टमंडल, लाकडाउन में किए सेवा कार्यों की दी जानकारी

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना जैन समाजसेवियों का एक शिष्टमंडल लुधियाना के प्रसिद्ध कंगारू इंडस्ट्री परिवार से नीलम जैन एवं लिगा परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष विपन जैन की अगुवाई में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर पुलिस डा प्रज्ञा जैन को मिला।भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि लाकडाउन में कमिश्नर पुलिस राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में बेरोजगार परिवारों को घर-घर जाकर सूखे राशन की व्यवस्था कराई गई। साथ ही लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां आदि अन्य सुविधाएं जैन संस्थाओं द्वारा दी गई। यह सब कुछ प्रशासन से अच्छे तालमेल के कारण ही संभव हो पाया। आज भी सभी संस्थाएं सेवा के क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है।डा प्रज्ञा जैन ने समाज द्वारा की गई सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा अभी भी समाज में बहुत से ऐसे स्थान हैं, जहां पर समाजसेवियों एवं उद्योगपतियों के तालमेल से नवभारत का सपना साकार हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवान सरहदों की रक्षा करते हुए विशेष सम्मान के हकदार होते हैं। लेकिन पुलिसकर्मी लंबी ड्यूटी करने के बाद भी उस सम्मान से वंचित रह जाते हैं। वहीं जैन संस्थाओं की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में पुलिस के तालमेल से अच्छा वातावरण कैसे बनेस इसमें पूर्ण सहयोग करेगा। इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन उपाध्यक्ष राजेश जैन महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी की अध्यक्ष नीलम जैन, महामंत्री रिचा जैन, रमा जैन, राष्ट्रीय संस्था लीगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष विपन जैन, अनमोल जैन, विनीता जैन आदि अन्य उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com