Friday, May 9

सर्दियों में अपनी त्वचा का इस तरह रखे ध्यान एक्ट्रेस शरण्या जीत कौर

लुधियाना (विशाल,सचिन)-सर्दियों का पहला आक्रमण हमारी त्वचा पर ही होता है,जिससे त्वचा रूखी होती जाती है।धीरे धीरे त्वचा फटने लगती है।इसलिए हमें अपनी त्वचा का ध्यान रखना चाहिए ये कहना है मॉडल एंड एक्ट्रेस शरण्या जीत कौर का।सर्दियों में त्वचा हमारी ठंड से सिकुड़ने का प्रयास करती है।उदि उसे उचित पोषण न दिया जाए तो रूखापन उभर आता है।अत्यधिक रूखेपन से त्वचा फट जाती है।त्वचा के रूखेपन से निजात पायी जा सकती है।केवल कुछ उपाय करके अपनी त्वचा को सर्दियों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है।शरण्या जीत कौर ने टिप्स देते हुए कहा कि वो कैसे अपनी त्वचा का ध्यान रख रही है।उन्होंने कहा कि हमें रात को सोने से पहले हाथ पैर धोकर,उन पर ग्लिसरीन,नींबू का रस और गुलाबजल बराबर मात्रा में मिलाकर लगाए।बादाम की गिरियों को रात भर भिगोकर सुबह छिलकर खाए उससे बहुत फायदा होगा।हाथ पैर पर वैक्स करवाते रहे।हाथ के लिए मेनिक्योर और पैरों के लिए पेडीक्योर करे।चेहरे पर सन्स्क्रीन लोशन लगाए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com