लुधियाना (विशाल,राजीव)-स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में पूजनीय चेयरमैन स. निमर्ल सिंह वालिया जी की तीसरी बरसी के मौके पर सुखमनी साहिब जी का पाठ करवाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरैक्टर श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने पूर्ण श्रद्धा से पुष्पांजलि समर्पित की तथा विद्यालय के डायरैक्टर मनदीप सिंह वालिया, श्रीमती कमलप्रीत कौर जी,प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी ने भी चेयरमैन स. निर्मल सिंह जी को श्रद्धा सुमन समर्पित किए।इस अवसर पर स्कूल के समस्त स्टाफ और बच्चों ने शबद गायन किया। स्टाफ ने विद्यार्थियों सहित चेयरमैन सरदार निर्मल सिंह वालिया जी को याद किया और उन्हें महान चिन्तक व मार्गदर्शक बताते हुए स्वीकार किया कि वे ऐसे महान प्रकाश पुंज थे जिनके प्रयास से स्प्रिंग डेल स्कूल ज्ञान के क्षेत्र में जगमगा रहा है।अरदास के बाद पाठ के समापन पर सभी को कड़ाह प्रसाद बांटा गया।अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए विद्यालय कार्यकारिणी समीति की मैनेजिंग डायरैक्टर श्रीमती अविनाश कौर वालिया जी ने संपूर्ण स्टाफ को विद्यार्थियों सहित संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को स. निर्मल सिंह जी के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और मेहनत सच्चाई और ईमानदारी का पालन करना चाहिए। विद्यालय के डायरैक्टर मनदीप सिंह वालिया, कमलप्रीत कौर,प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा जी ने सरदार निर्मल सिंह वालिया जी को याद करते हुए विद्यार्थियांे को आसमान की बुलदियों पर अपनी प्रतिभा के बीज बोने के लिए कहा तथा संसार में स्प्रिंग डेल का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ