Friday, May 9

श्रद्वा भावना से मनाया शहीद बाबा दीप सिंह का प्रकाश पर्व

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-शहीद बाबा दीप सिंह जी का प्रकाश पर्व गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी, सिटी एनक्लेव, दुगरी, धांधरा रोड में विशाल समागम मुख्य सेवादार भगविंदर पाल सिंह गोलडी की अगवाई में श्रद्वा भावना से मनाया गया ।समागम में संगत भारी संख्या में शामिल हुई।
इस मौके भाई दिलप्रीत सिंह और भाई दिलजीत सिंह व बीबी अमनदीप कौर ओर इलाका निवासीयों की स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों ने र्कीतन कर संगतों को गुरबाणी कीर्तन व गुरमति विचारों द्वारा संगत को निहाल किया और बाबा जी की शिक्षिाओं से प्रेरणा लेकर अपना जीवन बिताने के लिए प्रेरित किया।  इस समागम दौरान समाज सेवक बिट्टू गुंबर, रोहित साहनी, कंवर हरप्रीत सिंह, राजिंदर राणा, सरपंच मोहन सिंह ने संयोजकों की तरफ से किये  इस उपराले को उतम बताया।मुख्य सेवादार भगविंदर पाल सिंह गोल्डी ने इस समागम में शिरकत करने के लिए आये मोहल्ला निवासी और आई प्रमुख शखशियतों व रागी जत्थे का विशेष तौर पर धन्यवाद और सन्मानित भी किया गया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से आई हुई संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी इस अवसर पर  जसबीर सिंह  दूआ, बलबीर सिंह मॅल, हरनेक सिंह कैशियर, मनप्रीत सिंह, महिंदर
सिंह, वरिंदर सिंह जौली, गगन सोबती, यादविंदर सिंह गंभीर,अमरजीत सिंह सूरी,वरिंदर गुलेरिया,अमरीक सिंह, संदीप आहूजा, विक्रमजीत सिंह धालीवाल, संतोश कुमार, संदीप जवंदा, गुरशरन सिंह,  गुरविंदर सिंह, नरिंदर शर्मा, बलबीर कौर, रविंदर कौर, हरभजन कौर, परमजीत कौर, हरबीर कौर,रजनी गुंबर, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर व अन्य शामिल हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com