Friday, May 9

मेलबोर्न(आस्ट्रेलिया)से देव चंचल ने सोशल साईट संध्या चौंकी में भजन सम्राट नरिंदर चंचल को दी श्रद्धांजलि

  • मंदिर प्रांगण में 961 वां हवन यज्ञ व् संध्या चौंकी आयोजित 

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना  सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में 961 वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली नरिंदर नंदू,नवल जैन,बबिता जैन,अर्पिता जैन,राहुल जैन,योगेश कालड़ा,संगीता रानी,अंजलि कालड़ा,दीपक कालड़ा,रीना कालड़ा,भानू कालड़ा,अलीशा,अमृता,प्रसन्न के परिवार द्वारा किया गया।जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली।मंदिर प्रधान अमन जैन ने बताया कि 961 हवन यज्ञ कर मंदिर कमेटी द्वारा भजन सम्राट नरिंदर चंचल को श्रद्धांजलि दी गई है वही मेलबोर्न(आस्ट्रेलिया)से देव चंचल ने सोशल साईट संध्या चौंकी के माध्यम से भजन सम्राट नरिंदर चंचल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।भजन गायक देव चंचल ने कहा कि नरिंदर चंचल जैसे भगत भजन गायक ने सनातन धर्म का प्रचार करने में अपनी साड़ी उम्र समर्पित की है और ऐसे माँ के लाडले विरला ही पृथ्वी पर जन्म लेते है। मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें टीवी बाल कलाकार मानव हीरा ने सिद्व दरबार में हाजिरी लगा कर श्री बालाजी महारक का आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रधान अमन जैन व् मंदिर कमेटी द्वारा भजन गायक व् आये मुख्य मेहमानों को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर संकीर्तन मंडली के भजन गायक बलजीत सिंह पीता व् रोहित डंग ने भजनो के माध्यम से मंदिर के आचार्यों द्वारा सभी दरबारों में भोग लगाया गया पवित्र श्री बालाजी महाराज का ध्वज लहराया गया व् श्री मेहंदीपुर बालाजी व् सालासर श्री बालाजी धाम के पवित्र छींटे आये भगतों पर दिए गए।मंदिर के आचार्यों पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित रामजी,पंडित सुरेश,पंडित विश्राम,पंडित संजय द्वारा विधिविधान के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com