लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना जिला यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजीव राजा ने किसान आंदोलन में घुसे अलगाववादियों की तरफ से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर दिल्ली बार्डर पर रविवार को किए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए कहा कि सांसद बिट्टू किसानों के आंदोलन में सिंघू बार्डर पर नहीं बल्कि एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। बिट्टू पर हमले के प्रत्यक्षदर्शी राजा ने कहा कि रवनीत बिट्टू दिल्ली बार्डर पर गुरु तेग बहादुर मैमोरियल के बुलावे पर कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। इस दौरान पीले रंग के राज करेगा खालसा लिखे झंडे उठाए कुछ शरारती तत्वों के हजूम में उन पर जान से मारने की नीयत से हमला कर सिखी की शान दस्तार जमीन पर गिरा दी। इस बीच मौके पर मौजूद किसानो ने किसी तरह बिट्टू का बचाव कर उन्हें गाड़ी में बिठाया तो अलगाववादियो ने सूए लगे खतरनाक किस्म के डंडो से हमाल कर गाड़ी तोड़ दी। उन्होने केंद्र सरकार के से आग्रह किया कि वह देश के सांसद पर हुए जानलेवा हमले की वायरल हुई विडियो में कैद हुए अलगाववादियों की पहचान कर इरादा कत्ल का मामला दर्ज कर जेल की सलाखो के पीछे पंहुचाए।
Previous Articleसांसद तिवारी ने की विकास कार्यों की शुरुआत