
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-आज के जमाने में मोबाइल हर एक व्यक्ति की मुख्य जरूरत है जिसके चलते लुधियाना निवासी हैप्पी कालड़ा ने नौजवानों को रोजगार व अपने हाथ के साथ हुनर करने के मकसद से हाईटेक मोबाइल अकैडमी सेंटर खोला है।जिससे हर एक वर्ग का नौजवान वहां जाकर सिखलाई ले सकेगा इसका उद्घाटन विधायक राकेश पांडे वह कई अन्य नेताओं की ओर से किया गया।इस दौरान हैप्पी कालड़ा ने कहा कि आज तो जमाने में मोबाइल हर एक व्यक्ति की जरूरत है।उन्होंने कहा कि हाईटेक होने के चलते एप्पल व अन्य मोबाइलों के सिखलाई केंद्र बड़े होम टोन शहरों में है कहां कि इसी को लेकर लुधियाना भी एक बड़ा शहर है जिस पर मद्देनजर नौजवानों को रोजगार व अपने हाथ से करागिरी कर पैसे कमाने का मौका मिलेगा। कहा कि ज्यादातर लोग काम सीखने में ही पैसे गवा देते हैं ।लेकिन इस एकेडमी में फ्री ऑफ कॉस्ट की तरह ही नौजवान अपनी सिखलाई ले सकते हैं।