
लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना में कोविड के बाद अब लुधियाना के लेडीज़ क्लब फिर से एक्टिव हो गए है। इसी तरह लुधियाना के क्रिएटिव लेडीज क्लब की तरफ से दुगरी के एक होटल में नया साल, लोहड़ी सेलिब्रेशन का आयोजन किया।। काफी समय बाद क्लब एक्टिव हुआ तो मेंबर्स के सेलिब्रेशन का अंदाज भी अलग तरह से रहा। शुरूआत में क्लब सदस्यों द्वारा डांस परफार्मेंस दी। इसके बाद रैंप वाक राउंड चला। हर मेंबर ने बालीवुड गीतों पर अपना परिचय देते हुुए स्टाइलिश अंदाज में रैंप वाक भी किया।क्लब डायरेक्टर सुरिंदर बांसल और प्रेसीडेंट कुलवंत भांबर ने कहा कि काफी महीने के अंतराल के बाद क्लब खुला है और क्लब की यह पहली सेलिब्रेशन रही, इसलिए हर मेंबर के चेहरे खुशी का माहौल देखने को मिला। आज नया साल और लोहड़ी दोनों मनाई गई। रैंप वाक राउंड के लिए निर्णायक की भूमिका खुशी भारद्वाज, सोनिया मौदगिल और गीतू शर्मा ने निभाई।