Friday, May 9

श्री संकटमोचन शिव शक्ति मंदिर की तरफ से मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन करवाया गया

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना के श्री संकटमोचन शिव शक्ति मंदिर स्तिथ रमन एनक्लेव ऋषि नगर की ओर से नव वर्ष 2021 एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।जिसमें विशेष रुप से श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल (सेवक सिद्ध पीठ) द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया। मंदिर सदस्यों द्वारा विशेष रुप से श्री ठाकुर जी का पूजन किया गया उसके बाद विशेष रुप से भैया बृजमोहन ढींगरा, केशव जोशी, विशाल अरोड़ा एवं श्यामसुंदर पब्बी द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।उनके द्वारा गाए गे भजन:-” तेरे बरोसे मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने,”,”अच्छा भगवान तेरी मर्ज़ी तेरी मर्ज़ी तुहिओ जाने”,”गोविंद जय जय गोपाल जय जय”,”श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है,तू ही मेरी नाव का माझी,तू ही पतवार है,श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है”,”निमी निमी तारियाँ दी लो,शेरा वाली दा,पुजारियां ने बूहा खोलेया”,”राधा रानी मेरे साथ है,फिर डरने की क्या बात है”,” मेरी विनती यही है राधा रानी,कृपा बरसाए रखना”,” आदि मधुर भजनों से भक्तों को निहाल कर दिया।संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी को भोग लगाकर आरती की गई।इस अवसर पर विशेष रूप से लुधियाना मेयर बलकार संधू,स्नेह लता संधू, विमला कौशिक, विनोद भंडारी, श्याम भंडारी, संदीप अग्रवाल, पंकज कौशिक, अरुण कालिया, गीता सूद, अंजू अग्रवाल, वीना अरोड़ा, अनिल गर्ग, उमिल शर्मा, मुकेश कालिया, विमला खंडेलवाल, विजय जोशी, विनोद अग्रवाल, कमलेश गोपाल, विकास गोयल, विशाल गोयल, अनिल गोयल ,कमलेश गोयल, वीणा गुप्ता, अरुणा भंडारी, ममता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मीनू कालिया, नितिन जोशी, आशा भंडारी, कपिल जोशी आदि उपस्थित थे।लुधियाना के श्री संकटमोचन शिव शक्ति मंदिर स्तिथ रमन एनक्लेव ऋषि नगर की ओर से नव वर्ष 2021 एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।जिसमें विशेष रुप से श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल (सेवक सिद्ध पीठ) द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया। मंदिर सदस्यों द्वारा विशेष रुप से श्री ठाकुर जी का पूजन किया गया उसके बाद विशेष रुप से भैया बृजमोहन ढींगरा, केशव जोशी, विशाल अरोड़ा एवं श्यामसुंदर पब्बी द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया।उनके द्वारा गाए गे भजन:-” तेरे बरोसे मेरी गाड़ी तू जाने तेरा काम जाने,”,”अच्छा भगवान तेरी मर्ज़ी तेरी मर्ज़ी तुहिओ जाने”,”गोविंद जय जय गोपाल जय जय”,”श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है,तू ही मेरी नाव का माझी,तू ही पतवार है,श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है”,”निमी निमी तारियाँ दी लो,शेरा वाली दा,पुजारियां ने बूहा खोलेया”,”राधा रानी मेरे साथ है,फिर डरने की क्या बात है”,” मेरी विनती यही है राधा रानी,कृपा बरसाए रखना”,” आदि मधुर भजनों से भक्तों को निहाल कर दिया।संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी को भोग लगाकर आरती की गई।इस अवसर पर विशेष रूप से लुधियाना मेयर बलकार संधू,स्नेह लता संधू, विमला कौशिक, विनोद भंडारी, श्याम भंडारी, संदीप अग्रवाल, पंकज कौशिक, अरुण कालिया, गीता सूद, अंजू अग्रवाल, वीना अरोड़ा, अनिल गर्ग, उमिल शर्मा, मुकेश कालिया, विमला खंडेलवाल, विजय जोशी, विनोद अग्रवाल, कमलेश गोपाल, विकास गोयल, विशाल गोयल, अनिल गोयल ,कमलेश गोयल, वीणा गुप्ता, अरुणा भंडारी, ममता अग्रवाल, निधि अग्रवाल, मीनू कालिया, नितिन जोशी, आशा भंडारी, कपिल जोशी आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com