
लुधियाना(विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना में टीम फैमिली गपशप की ओर से ‘लोहड़ी परिवारा दी’ इवेंट के आयोजन साउथ सिटी स्तिथ एफटूरेस में किया गया।इवेंट के आयोजन सोनिया सूद,विकास सूद,नरेश दुआ और पंकज शर्मा द्वारा किया गया।लोहड़ी परिवारा दी’ इवेंट में परिवारों की भंगड़ा,गिद्दा और कई तरह की फन एक्टिविटीज़ देखने को मिली।खास तौर पर पंजाबी विरसे पर प्रस्तुति देखने को मिली।सारा मौहाल पंजाबी कल्चर को प्रोमोट करते हुए डेकोरेट किया गया।इवेंट में सुनखा गबरू और सुनखा मुटियार खास आकर्षण रहा।इसमें तीन अलग अलग कैटेगरी में विनर्स निकाले गए।इवेंट आयोजकों ने बताया कि कोरोना की वजह से लंबे समय से लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।इस छोटे प्रयास के जरिये लोगो को खुशियां बाटने की कोशिश की है।