- कहा-किसान विरोधी खेती कानूनों को रद्द करवाने तक चैन से नहीं बैठेंगे, बंगा ब्लॉक में अलग-अलग विकास कार्यों का किया शुभारंभ
बंगा (न्यूज वेव्स ब्यूरो )मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के गांवों के सर्वपक्षीय विकास हेतु पूरी तरह से वचनबद्ध है और इसी के तहत गांवों को शहरों वाली सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। यह प्रगटावा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्लीझिक्की, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान की उपस्थिति में बंगा ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में लाखों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत करने और ग्रांटों के चेक बांटने के अवसर पर किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सड़कें, गलियां, नालियां, गंदे पानी की निकासी, जल सप्लाई, स्ट्रीट लाइटें और अन्य विकास कार्यों हेतु दिल खोलकर ग्रांटें दी जा रही हैं।
इस दौरान अलग-अलग समारोहो में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से बंगा इलाके में कोरोना के खिलाफ जंग जीती है, वह अपने आप में एक मिसाल है। केंद्र के काले खेती कानूनों के विरुद्ध बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही किसानों व कृषि के हक में है और इन कानूनों को रद्द करवाने तक चैन से नहीं बैठेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने बंगा ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में लाखों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ करने के अलावा ग्रांटों के चेक बांटे। इस अवसर पर उन्होंने माहिल गहिला, पठलावा, भरौली और तलवंडी जट्टां की पंचायतों को करीब 60 लाख रुपए की ग्रांटों के चेक बांटे। उन्होंने हिदायत दी कि विकास कार्यो के लिए जारी की गई ग्रांटों का उपयोग सही तरीके से किया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम बंगा विराज तिड़के, चेयरमैन मार्केट कमेटी बंगा द्रवजीत सिंह पूनिया, चेयरमैन ब्लाक समिति बंगा तीरथ सिंह, बीडीपीओ हेमराज, डीएसपी जीपी सिंह, कमलजीत बंगा, ठेकेदार राजेंद्र सिंह, डॉ हरप्रीत सिंह, राजेंद्र शर्मा, सरपंच चरणजीत, सरपंच हरपाल सिंह, सोखी राम, भजन भरोली, रघवीर सिंह बिल्ला, डॉ बक्शीश सिंह के अलावा संबंधित इलाकों की अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं।