Friday, May 9

लुधियाना सिविल अस्पताल और डीएमसी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरे दिन ड्राई ट्रायल, सेहत विभाग व प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए दो दिवसीय कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन  करवाई जा रही है। पहले दिन तैयारियां की गई, वहीं दूसरे दिन लाभार्थियों की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई।सिविल अस्पताल में सेशन साइट पर सुबह साढ़े नौ बजे पहले लाभार्थी डा.  पहुंचे। एंट्री गेट पर सबसे पहले वेक्सीनेशन ऑफिसर  ने इंफ्रा रेफ थर्मामीटर से बॉडी टेम्परेचर चेक किया। इस दाैरान मरीजाें का रजिस्ट्रेशन देखा और फिर रजिस्ट्रेशन रूम में भेजा गया। यहां वेक्सीनेशन ऑफिसर-2 यानी की कम्प्यूटर आपरेटर ने रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों की जांच की। इसके बाद लाभार्थी को वैक्सीनेटर के पास भेजा गया।सुबह  सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा  डीसी वरिंदर शर्मा सिविल अस्पताल के सेशन साइट पर पहुंचे। लाभार्थियों की डमी सीरिज के साथ वैक्सीनेशन की गई। हालांकि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं दी गई, बल्कि वैक्सीनेशन से संबंधित पूरी प्रकिया का पालन किया गया। सिविल अस्पताल के अलावा डीएमसीएच सहित जिले के छह अन्य सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ।  डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा द्वारा सिविल अस्पताल का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया गया। डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा ने बताया कि लुधियाना जिले में कुल 7 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर यह ड्राई ट्रायल चल रहा है. लुधियाना शहर सिविल अस्पताल और डीएमसी अस्पताल में वैक्सीनेशन का ड्राई ट्रायल चल रहा है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग व प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है और जब वेक्सिनेशन आएगी सैंटरो की संख्या में वृद्धि की जाएगी।. आज यहां 25-25 हेल्थ वर्करों पर वैक्सीनेशन का ड्राई ट्रायल चल रहा है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com