- फाउंडेशन का विस्तार करते हुए की गई नई नियुक्तियां
लुधियाना,(राजीव,विशाल)-लुधियाना में स्वर्णकारों के हितों की रक्षा करने हेतु काम कर रही गोल्ड स्मिथ प्रोटेक्शन एंड वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से लुधियाना के सर्राफा बाजार में मीटिंग का आयोजन किया गया और फाउंडेशन का विस्तार करते हुए नई नियुक्तियां की गई।मीटिंग का आयोजन प्रधान नवनीत गोपी की अध्यक्षता में किया गया और मीटिंग में सर्वसहमति से सुरेश भसीन को उप-प्रधान,पवन धीर उप-प्रधान बनाया गया और फाउंडेशन की तरफ से नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए।इस अवसर पर मुख्य रूप से हमारी आस संस्था के प्रधान ऋषि जैन उपस्थित हुए जिनका फाउंडेशन की तरफ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों के हित में बढ़-चढ़कर काम करने का भरोसा दिया।फाउंडेशन के प्रधान नवनीत ने बताया कि उनकी संस्था स्वर्णकारों के हितों की रक्षा के लिए काम करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि एम सी एक्स में होने वाली खरीददारी के चलते सोना लगातार महंगा हो रहा है। जिस कारण स्वर्णकारों को नुकसान हो रहा है। आज सराफ़ा बाज़ार में स्वर्णकार भाइयों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए सराफ़ा बाज़ार में हो रही काला बाज़ारी को रोकने के लिए कुछ नियुक्तिया की जिसमें उन्होंने स्वर्णकारों पर सोने की खरीददारी को लेकर लगाई गई रोक को लेकर भी जिला पुलिस व प्रशासन की निंदा की। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार चोर नहीं हैं।नव नियुक्त पदाधिकारियों पवन धीर व सुरेश कुमार भसिन ने संस्था के प्रधान का धन्यवाद किया व कहा कि वे स्वर्णकार भाइयों के हित में तनदेही के साथ कार्य करेंगे।इस अवसर पर युवा नेता हैपी कालड़ा प्रेस सचिव निर्वेद बब्बी, संयुक्त सचिव अश्वनी गोगना, राजन, व बाज़ार के सभी सदस्य उपस्थित हुए।