Wednesday, January 21

शहीद सुखदेव थापर जन्मस्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने में देरी के लिए जिला प्रशासन का टाल-मटोल रवैया जिम्मेदार : अशोक थापर

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- शहीद सुखदेव थापर मैमोरियल ट्रस्ट ने शहीद सुखदेव थापर जी की नौघरा स्थित जन्मस्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने में देरी के लिए जिला प्रशासन के टाल-मटोल के रवैये की निंदा की। जबकि राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए एक करोड़ की राशि कई महीने पूर्व ही रिलिज कर दी थी। शहीद सुखदेव थापर के वंशज व मैमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्ररीय अध्यक्ष अशोक थापर ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन में कार्यरत दूसरी कतार के कुछ अधिकारी इस महान कार्य की फाइल को एक टेबल से दूसरे टेबल पर भेजने में महीनों का समय लगाकर राष्ट्र की इस धरोहर को सीधा रास्ता दिलवाने व सौंदर्यकरण के कार्य में अड़चने डाल रहे है। उन्होने शहीद की जन्म स्थली को चौड़ा बाजार से सीधा रास्ता दिलवाने में रुकावट बन रही मात्र 40 से 50 वर्ग भूमि की वर्णन करते हुए कहा कि नगर निगम ने एक वर्ष पूर्व 26 दिसम्बर को सीधे रास्ते में अड़चन बन रही अवैध दीवार गिरा दी थी। अगर जिला प्रशासन से संजीदगी के साथ उक्त भूमि को एक्वायर करले तो देश की युवा पीढ़ी व देश-विदेश से हौजरी का माल खरीदने के लिए आने वाले लाखों लोगो को भी देश के फांसी का फंदा चूमने वाले महान शहीद सुखदेव थापर की चरणछोह प्राप्त भूमि की जानकारी मिलेगी। इस दौरान थापर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारियो ने 26 जनवरी 2021 तक भूमि एक्वायर न कि तो ट्रस्ट देश भक्त संगठनो सहित अनशन शुरु करेगा। इस अवसर पर हरीश ग्रोवर,बिट्टा राजसन,मिंटा भारद्वाज,अनिज ग्रोवर,राकेश ग्रोवर,सन्नी थापर,आशू थापर,लवज थापर,राकेश कुमार,चेतन शर्मा सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com