Friday, May 9

लुधियाना के सतलुज क्लब में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन, लुधियाना डीसी वरिंदर शर्मा ने परिवार संग केक काट कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

लुधियाना(विशाल,ਅਰੁਣ ਜੈਨ)-लुधियाना के सतलुज क्लब में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन धूमधाम से किया गया। क्लब परिसर पूरी तरह क्रिसमस के रंग में रंग गया। क्लब में सैंटा क्लाज, क्रिसमस ट्री और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। इसके साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न फन गेम्स का भी आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों के लिए रैंप पर कैटवाक और टैलेंट राउंड का भी प्रबंध किया गया। इवेंट में बतौर मुख्य मेहमान डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा जी और उनकी पत्नी प्रवीण शर्मा रहे।गेस्ट ऑफ हॉनर कांग्रेस पार्षद दीपिका सन्नी भल्ला रही।इवेंट के दौरान कोविड नियमों का भी पूरी तरह पालन किया गया। बच्चों के लिए टैलेंट हंट फैशन शो, मैजिक शो, पपट शो, टैटू मेकिंग, जोरबिंग, लाइव बैड, पांडा डांस, फन राइड आदि एक्टीविटी रही। क्लब की ओर से बच्चों को गिफ्ट भी बांटे गए।बच्चों के मनोरंजन के लिए उनके पसंदीदा कार्टून और सेंटा क्लॉज़ भी क्लब प्रांगण में घूमता रहा। बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण का केंद्र तंबोलारहा।वही अंत मे क्लब डीसी और उनकी परिवार द्वारा और सतलूज क्लब टीम द्वारा केक कटिंग सेरेमनी की गई।इवेंट में एंकरिंग फेमस एंकर पायल गुप्ता और सिद्दक सलूजा द्वारा की गई।आयोजन को सफल बनाने में क्लब महासचिव संजीव ढांडा, कल्चरल सचिव रत्नदीप सिंह लाटी बावा, मैस सचिव मनिंदर सिंह बेदी, ज्वाइंट सचिव गुरमीत सिंह कैरों और एग्जीक्यूटिव सदस्य गिन्नी बावा मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com