- हल्का पूर्वी में सभी काम 31 मार्च 2021 से पहले पहले पूरे हो जाएंगे :विधायक तलवाड
लुधियाना (संजय मिका,अरुण जैन) – हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से सेक्टर 32, 32A 33, 38, 39, और 39A में गलाडा की तरफ से करवाये जा रहे विकास कार्य की रफ्तार बढ़ाने के लिए विधायक तलवाड ने गलाडा के मुख्य अधिकारी परमिंदर सिंह गिल और गलाडा के अधिकारियों को साथ लेकर ये सेक्टरों में चल रहे विकास कार्य और नए शुरू होने वाले काम का
निरीक्षण किया विधायक तलवाड ने बताया कि गलाडा के अधिकारियों सेक्टर 39 में बनने वाले नए क्लब,व्यापारियो के लिए पंजाब में बार बनने जा रहे एग्जिबिशन सेंटर, बच्चों के लिए मोहनी रिजॉर्ट के साथ बनने वाले म्यूजियम पार्क, सेक्टर 32 मे ग्रीन लैड स्कूल के सामने बनने वाले सरकारी स्कूल, वर्धमान मिल के पीछे कूडे की सम्भाल के लिए बनाये जा रहे स्टेटिक कॉम्पैक्टर,जचा बचा
हस्पताल के साथ बन रहे कम्युनिटी सेंटर, वार्ड नं 17 की ई डब्ल्यू एस कालोनी में बन रही ग्रीन बेल्ट,हल्का पूर्वी में गुरु नानक भवन की तरह बन रहे ओपन थिएटर, ऑडिटोरियम के लिए सेक्टर 32, 38, 39,के तीन एकड में बनने जा रहे पार्क वाली सारी जगह का दौरा किया ये सभी काम आने वाले तीन महीनों में शुरू हो जायेगे इस अवसर पर पार्षद उमेश शर्मा, पार्षद विनीत भाटिया, पार्षद पति आशीष टपारिया ,पार्षद पति दीपक उप्पल, पार्षद पति गौरव भट्टी,एक्सियन जसजोत सिंह,एस.डी.ओ सतविंदर,सुपरिटेंडेंट रविंदर सिंह के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे ।