- धार्मिक गायक कुमार संजीव ने माँ की भेटे गा कर किया भक्तों को निहाल
लुधियाना (आयुष, सचिन)गुप्ता परिवार ने नजदीक धुरी फाटक के पास निवास स्थान पर मां की चोंकी करवाई जिसने संजय गुप्ता मोनिका सागर नीतीश गुप्ता ने पूजन किया विकास गर्ग रेणु मन्नत सनी गर्ग प्रिंका गर्ग ने चुनरी की रसम अदा की कौशल हैप्पी जिंदल ने ज्योति प्रचंड की कुमार संजीव एड पार्टी ने मां का गुणगान किया ,,,,गल माए मेरिए ,,,,दिल वाली पालकी ,,,मेरे चर्चे ने हर था ,,,,मैने जो कुछ भी मांगा वो तूने दिया है ,,,,तेरा शुक्रिया है मां तेरा शुक्रिया है,,, भोले दी बारात पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी ,,,महंत हीरा लाल चंचल ने परिवार के साथ मां की आरती की ओर कंजक पूजन किया प्रशाद बांटा