लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-शिव सेना पंजाब के प्रदेश महासचिव रितेश राजा को खालिस्तान का विरोध करने पर लगातार फोन पर धमकिया मिल रही है,पर पुलिस के पास शिकायत दिए जाने के बाद भी पुलिस कार्यवाही शुन्य के बराबर है। उक्त बात की जानकारी देते खुद्द रितेश राजा ने बताया कि जितनी बार भी थ्रैटिंग काल आए है उसकी जानकारी पुलिस को सबूतो सहित दी है। पुलिस बस जांच किए जाने की बात कह कर मामले को लटका रही है। उन्होंने बताया कि कई बार उनकी रैकी की गई तथा उनके दफ्तर के बाहर लगे शिव सेना पंजाब के बैनर फाड़े गए। राजा ने बताया कि उनको एक कोरियर से कुरान का कुछ हिस्सा जिस पर सोल आफ कुरान लिखा है भेजा कर धार्मिक तौर पर धमकाने की कोशिश की गई है। जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस का वहीं रटा रटाया जबाब कि जांच जारी है। पर जांच के नाम पर किया कराया कुछ नही जाता।सुरक्षा के नाम पर पुलिस चैंकिग के लिए कभी कभार चक्कर लगाती है तथा सबूत के लिए फोटो खींच कर अपने फर्ज की इतिश्री कर नौ दो गयारह हो जाती है। इसमें भन्नुपरताप ने कहा कि उनके संगठन की अधिकारिक बैबसाईट भी दो बार हैक कर उस पर धमकी भरे मैसेज डाले गए तथा भारतीय सेना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया जो पुलिस की जानकारी में भी है। पर पुलिस उस मामले में भी कुछ नही कर सकी है। रितेश राजा व भन्नुपरताप ने कहा कि वो ऐसी धमकियों के घबराने वाले नहीं पर पुलिस कार्यवाही को लेकर खासा रोष है। पुलिस ने यदि कुछ नही किया तो शीघ्र एक बार कमिशनर पुलिस के ध्यान में लाकर मामले की शिकायत डीजीपी पंजाब के करेंगे। भन्नु परताप , रमेश कुमार , राम कुमार मजूद रहे |
Previous Articleसूद परिवार द्वारा माडल टाउन में किया गया माँ की चोकी का आयोजन