
लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-लुधियाना के होटल पार्क प्लाजा में लग्जूरियस टैरिस एंड पैशन लाऊंज नाईट क्लब में डी.जे. पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें खास तौर पर फेमस फीमेल डी.जे. साहिबा और डी.जे. पलक ने धमाल मचाई।इस नाईट पार्टी में सभी ने जमकर डांस किया।कोविद लॉकडाउन के चलते युथ इस नाईट लाइफ को मिस कर रहा था जिस को देखते हुए इस डी.जे. पार्टी का आयोजन किया गया।जनरल मैनेजर प्रकाश शंकर व चीफ शैफ शिबिराज साहा ने बेस्ट सर्विस देकर नाईट पार्टी को विशेष सहयोग दिया।द ई.डब्ल्यू कंपनी के आर्यन अरोड़ा ने कहा कि इस नाईट पार्टी का आयोजन शहरवासियों को बेस्ट एंटरटेन करने के लिए की गई है।उन्होंने कहा कि इस फीमेल डी.जे. पार्टी का काफी लोगों ने पसंद किया है औऱ आगे इसी तरह अब डे पार्टी इवेंट किए जाएगे।