
- दीपावली तक रोजाना किया जाएगा फ्लैग मार्च : ए सी पी गुरविंदर सिंह
लुधियाना (संजय मिका ) पुलिस कमीशनर लुधियाना श्री राकेश अग्रवाल व ए डी सी पी -1 दीपक पारीख जी के दिशा निर्देशो पर ए सी पी नोर्थ स.गुरविंदर सिंह ने थाना सलीम टाबरी के एस एच ओ गोपाल कृष्ण ओर ए एस आई जिंदर सिधू व पुलिसकर्मीयो सहित पीरू बन्दा सलीम टाबरी से होते हुए फ़्लैग मार्च किया.ए सी पी गुरविंदर सिंह ने बताया की त्योहारो को देखते हुए आज फ़्लैग मार्च किया जा रहा हे ओर अब दीपावली तक लुधियाना में रोज़ाना फ़्लैग मार्च किया जाएगा ताकि सभी त्योहार शांति पूर्वक निकल सके