लुधियाना,(संजय मिका ,विशाल)-द रेड फाऊंडेशन समाजिक संस्था ने श्री गुरु रविदास जी महाराज को समर्पित 1 नवंबर को दूसरे रक्तदान कैम्प का आयोजन किया। यह केम्प रेरू साहिब गुरुद्वारा, लोहारा में लगाया गया। इस कैम्प में सीएमसी और रघुनाथ हॉस्पिटल की टीम शामिल रही। केम्प में १०० लोगों ने खून्दान किया जिसमे महिलाए भी शामिल थी। केम्प का उद्धाटन विधायक सिमरनजीत सिंह बैंस ने किया।केम्प में गुरुद्वारा कमेटी और मोहल्ला कमेटी ने विशेष रूप से योगदान दिया। संस्था के चेयरमैन निपुण शर्मा ने बताया के कोरोना महामारी के चलते खून्दान केम्प नही लग पा रहे हैं, इसलिये लुधियाना के सभी हॉस्पिटल में खून की बहुत कमी चल रही है। कोरोना महामारी के साथ साथ डेंगू भी गंभीर रूप से फैल रहा है इसलिये आये दिन खून और सेल की जरूरत रहती है। जिसके चलते हमारी संस्था ने एक केम्प लगाने का विचार किया। आगे निपुण जी ने बताया के इस शिविर में हर तरह की सावधानी रखी गयी, जैसे की आपसी दुरी बनाए रखना, मास्क लगाकर रखना। आगे निपुण ने बताया कि जब मरीजों को जीवन की जंग जीतने के लिए कई बार रक्त की अति आवश्यकता होती है, तो उस समय दा रेड फाऊंडेशन जैसी संस्थाओं के वालंटियर्स ही अपना रक्त देकर उन मरीजों की जान बचाते हैं | इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को अपील करते हुए कहा कि अगर आज के युवा यह ठान लें कि किसी की जान बचाने के लिए अगर हमारा रक्त काम आ सकता है तो कोई भी मरीज खून की कमी से अपनी कीमती जान नहीं गवायेगा| संस्था के प्रधान लोवेप्रीत सिंह ने बताया के खून्दान करने वालों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सन्मनीत भी किया गया और उनका आभार व्यक्त किया क्योकी असली नायक तो रक्तदान करने वाले हैं जो कि इस माहौल में भी खुद की प्रवाह ना करे हुये सेवा भावना से लोगों कि जान बचाने क लिये रक्तदान कर रहे हैं। अन्त में संस्था के उप प्रधान जसवीर सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया। रक्तदान कैंम्प को सफल बनाने में निपुण शर्मा, लवप्रीत सिंह जसवीर सिंह,गुरविंदर सिंह रखड़ा, रविन्द्र सिंह, नवनीत सिंह, नवजोत सिंह, अंगद शर्मा, जसकरन सिंह जगजीवन सिंह ने अपना सहयोग दिया |
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ